Facebook Messenger Tricks : 2018
Welcome To I Design & Technical Studio
दोस्तों हम सभी लोग तकरीबन हम फेसबुक मैसेंजर जरूर उसे करते हैं ।
लेकिन हम सभ लोग उस मैसेंजर को बस सिर्फ नार्मल Way में ही use करते हैं ।
लेकिन आज जो मैं ट्रिक्स आपको बताने वाला हु वो बहुत काम लोग जानते होंगे ।
लेकिन अगर आप नहीं जानते हैं इन ट्रिक्स को तोह एक बार इन ट्रिक्स का उसे करके आप अपने फेसबुक मैसेंजर के experiance को बहुत अच्छा बना सकते हैं ।
तोह चलिए ज्यादा टाइम न waste करते हुए इस पोस्ट को शुरू करते हैं ।
दोस्तों इसमें सबसे पहले है सीक्रेट chat
दोस्तों सीक्रेट chat एक ऐसा ऑप्शन है जिससे के हम अपनी chat सेक्रेटली कर सकते हैं वो भी बिना किसी के पता चले ।
कई बार क्या होता है के हम किसी के साथ चैटिंग करते रहते हैं और हम उस chat को बार बार डिलीट करते रहते हैं ताके हमारा कोई फ्रेंड या कोई family मेंबर उस चैट को न पढ़ सके ।
लेकिन कई बार हम उस चैट को डिलीट करना भूल जाते हैं और वो चैट हमारा कोई फ्रेंड या फैमिली मेंबर पढ़ लेता है जैसे के हम नहीं चाहते होते है ।
लेकिन अगर आप उस इंसान की चैट टैब क ओपन करके अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो i बटन पे क्लिक करके आपको एक सीक्रेट conversation की ऑप्शन मिलेगी ।लेकिन अगर आप ios users हैं तो आपको चैट टैब खोलना है और ऊपर की तरफ इंसान का नाम आपको दिखाई देगा उसपे क्लिक करना है उसके बाद आपको सारी options मिल जाएँगी ।
उसमे से एक option होगी secret conversation की ।
उसपे क्लिक करने के बाद आपका secret चैट टैब ओपन हो जायेगा ।अगर आप वहां पे धयान से देखें के जहाँ पे हम टाइप करते हैं उसके साथ एक क्लॉक की ऑप्शन आपको दिखाई देगी ।
उस क्लॉक ऑप्शन का मतलब है के अभ आपको अपनी चैट बार बार डिलीट नहीं करनी होगी ।उस क्लॉक में सिर्फ टाइम सेट करें और आपके मसाज खुद ही उतने समय के बाद डिलीट होते चले जायेंगे ।
तोह ये दोस्तों के बहुत ही अच्छी ऑप्शन है अगर आपको चैटिंग रिलेटेड कोई दिक्कत आती है ।
अगली ऑप्शन है दोस्तों के sound clips
हम दोस्तों अक्सर अपने जो emotions है वो हम इमोजी के ज़रिये हम बताते हैं ।
लेकिन मैं जिस ऑप्शन की बात कर रहा हु उसके ज़रिये आप साउंड के ज़रिये भी अपने इमोशन को बता सकेंगे ।
इसके लिए आपको ये एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी ।
Download Link Here : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.facebook.soundclips&hl=en
इस अप्प के ज़रिये हम अपने किसी भी तरह के इमोशन को साउंड क्लिप के ज़रिये ज़ाहिर कर सकते हैं ।
दोस्तों अगली ऑप्शन है nickname in messenger
दोस्तों अगर आप अपनी फैमिली में बैठे हैं या किसी ग्रुप में बैठे हैं और आप किसी के साथ चैटिंग करना चाहते हैं लेकिन आप चाहते हैं के किसी को पता न चले तोह ये ट्रिक आपके बहुत काम आने वाली है ।
इसके लिए अगर अपने उस इंसान की चैटिंग टैब में जाइए और i बटन पे क्लिक करें ।
ios में चैटिंग टैब में जाने के बाद उस इंसान के नाम पे क्लिक करें और आपको nickname की ऑप्शन मिलेगी ।
उस ऑप्शन पे क्लिक करने के बाद आपको ऑप्शन मिलेगा set nickname ।
उसपे क्लिक करके आप उस इंसान को कोई भी नाम दे सकते हैं जिससे के आप फैमिली मेंबर्स के बीच में बेथ कर चैट कर सकें और उनको किसी तरह का शक भी ना हो ।
दोस्तों अगली ट्रिक है Ignore Message
दोस्तों कई बार हमें कोई ज्यादा मैसेज करके तंग करता रहता है और हम उसके मैसेज को देखना नहीं चाहते ।
वैसे तो इसका solution होता है के हम उस इंसान को block कर दें ।लेकिन कभी कभी हम उस इंसान को ब्लॉक भी नहीं कर सकते और उसके मैसेज भी नहीं देखना चाहते तोह ये ट्रिक आपके काम आ सकती है ।
इसके लिए उस इंसान की चैटिंग टैब ओपन करें और i बटन पे क्लिक करें ios users उस इंसान के नाम पे क्लिक करें ।
उसके बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा ignore message का ।आपको उसपे क्लिक कर देना है और एक pop up ओपन होगा और उसपे ignore पे क्लिक कर देना है ।
इसके बाद वो इंसान चाहे आपको जितने मर्जी मैसेज करें आपको उस इंसान के मैसेज का नोटिफिकेशन नहीं आएगा ।
अगला ऑप्शन है मैसेंजर के कलर को चेंज करना
अगर आप मैसेंजर के ब्लू कलर से bore हो गए हैं तो आपको जस्ट i के बटन पे क्लिक करना होगा और आपको एक colour नाम की ऑप्शन मिलेगी ।
उसको सेलेक्ट करना होगा और उसके बाद आप कोई भी कलर choose कर सकते हैं ।
अगली ऑप्शन है Reminder की
अगर दोस्तों आप अपने किसी दोस्त के साथ कोई पार्टी प्लान कर रहे हैं या फिर कोई मीटिंग प्लान कर रहे हैं तोह आप उसको अपने मैसेंजर में रिमाइंडर भी लगा सकते हैं ।
इसके लिए उस दोस्त की conversation पर जाएँ और i बटन पर क्लिक करें ।
उसके बाद आपको ऑप्शन मिलेगा start a plan का ।
उसपे क्लिक करके आप reminder लगा सकते हैं ।
तोह ये थी दोस्तों वो ट्रिक्स जो आपके बहुत काम की है अगर आप फेसबुक मैसेंजर को use करते हैं ।
आशा है के आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी ।
इस पोस्ट को शेयर करते रहे और इस वेबसाइट के notification को allow करना मत्त भूलें ।
ताके आपको हमारी नयी पोस्ट का नोटिफिकेशन साथ में ही मिल सके और आप उसे सबसे पहले देख सकें ।
शुक्रिया दोस्तों
Follow Us
My Youtube Channel Link : https://www.youtube.com/channel/UCLdejY_gAwuUbQeyyNKKp-A
My Facebook Link : http://www.facebook.com/idesignandtechnicalstudio
My Instagram Link : http://www.instagram.com/idesignstudio89
My dailymotion Link : http://www.dailymotion.com/idesignertechnicalstudio
My Google Plus Link : https://plus.google.com/communities/112414758364384189735